शिवरात्री के मौके पर शिव की नगरी काशी के विश्वनाथ मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
बाबा के दरबार में लाइनों में होकर ही आम श्रद्धालुओं को जाना होगा. दिव्यांग और वृद्ध श्रद्घालुओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है.
शिवरात्रि से पूर्व ही शहर में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है.
वीआईपी श्रद्घालुओं के लिए शाम को पांच से सात बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. मंदिर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. किसी को भी बिना तलाशी के मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार दर्शन करने आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेंटिग को अन्तिम रूप दे दिया गया है.
महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ने वाले लाखों शिवभक्तों की भीड़ के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मंदिर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी होगी.