जेनेवा में कीमती पिंक डायमंड की नीलामी, तोड़ सकती है कई पुराने रिकॉर्ड
इससे पहले 15 कैरेट के डायमंड की बिक्री नीलामी हाउस क्रिस्टी के जरिए 32.5 डॉलर में हुई थी. तस्वीर: एपी
इस नीलामी को लेकर अंतरराष्ट्रीय ज्वेलरी स्पेशलिस्ट, जीन-मार्क ने एएफपी से बात करते हुए बताया है कि यह 19 कैरेट का यह गुलाबी डायमंड काफी असाधारण है. उन्होंने आगे कहा, यदि आप मानें तो अधिकतर पिंक डायमंड एक कैरेट से कम वजन के होते हैं. तस्वीर: एपी
जेनेवा में मंगलवार को दुलर्भ रुप से पाए जाने वाले पिंक डायमंड की नीलामी होने जा रही है. इस पिंक डायमंड की कीमत करीब 50 मिलियन डॉलर (लगभग 360 करोड़) रखी गई है. तस्वीर: एपी
ऐसा माना जाता रहा है कि पिंक डायमंड की विरासत हमेशा ओप्पेन्हेइमेर परिवार की पास ही रही है. यह इसलिए क्योंकि दशकों से वो डी बीयर्स नाम की खनन कंपनी चला रहे हैं. लेकिन, नीलामी हाउस क्रिस्टी ने इसके वर्तमान ओनर होने की बातों को सिरे से खारिज कर दिया. तस्वीर: एपी