बिहार की प्रनती बनीं इंडियाज़ टॉप मॉडल हंट की विनर
इस शो में दिग्गज फ़ोटोग्राफर डब्बू रतनानी और मॉडल लीज़ा हेडन जज की भूमिका में थे.
शो जीतने के बाद प्रनती को कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा बनने और कई बड़ी मैग्ज़ीन्स में छपने का मौका भी मिलेगा.
इसी शो के फाइनल राउड में बिहार के पटना की प्रनती राय प्रकाश विजेता बनीं.
ये एक मॉडलिंग रियलिटी शो है जो अमेरिका के ऐसे ही शो अमेरिकाज़ टॉप मॉडल हंट के तर्ज पर बनाया गया है.
शो में 13 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया था जिसमें से तीन विनर्स चुने गए.
इंडियाज़ टॉप मॉडल हंट सीज़न-2 को एक ऐसे राज्य की लड़की ने जीत लिया है जिस राज्य की छवी लगभग हर नकारात्मक बात में सामने आती रहती है.
बिहार के पटना की प्रनती राय प्रकाश इंडियाज़ टॉप मॉडल हंट सीज़न-2 की विनर रहीं.
वीजे अनुषा दांडेकर शो में आई मॉडल्स को मेंटर कर रही थीं, वहीं नीरज गाबा उनके ईमेज कंसल्टेंट थे.
जीत के बाद प्रनती ने शो का आभार प्रकट किया और कहा कि शो ने उनके असली टैलेंट को बाहर निकाला है.