Aayush Sharma से Saif Ali Khan तक, मिलिए बॉलीवुड के बड़े घरानों के दामादों से
बॉलीवुड ने नाते-रिश्तेदारी भी खूब निभाई जाती है.यही वजह है कि बॉलीवुड के कई अभिनेता हैं जो गुजरे ज़माने के सुपरस्टार्स के जमाई बन चुके हैं. दामाद बनकर ये सेलेब्स इस रिश्ते को भरपूर निभा रहे हैं. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर जो बॉलीवुड के बड़े घरानों के दामाद हैं.
कुमार गौरव: कुमार गौरव ने सुनील दत्त की बेटी नम्रता दत्त से शादी की है.
सैफ अली खान: सैफ कपूर खानदान के दामाद हैं. उन्होंने रणधीर कपूर और बबीता की छोटी बेटी करीना कपूर से 2012 को शादी की थी.
कुणाल कपूर: कुणाल बच्चन खानदान के दामाद हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ की बेटी नैना से 2015 में शादी की थी.
अक्षय कुमार: अक्षय कुमार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के दामाद हैं. उन्होंने 2001 में उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की थी.
आयुष शर्मा: लवयात्री एक्टर आयुष शर्मा खान खानदान के दामाद हैं. उन्होंने गुजरे ज़माने के बेहतरीन स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान की बेटी और सलमान की बहन अर्पिता खान से शादी की है.दोनों ने 30, नवंबर, 2014 को शादी की थी.
धनुष: साउथ एक्टर धनुष सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं. उन्होंने उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या से 2004 में शादी की थी.
कुणाल खेमू: कुणाल पटौदी खानदान के दामाद हैं. उन्होंने 10 वें नवाब दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा अली खान से शादी की है. शर्मिला टैगोर सोहा की मां हैं जबकि सैफ अली खान सोहा के भाई हैं. कुणाल और सोहा फिल्म ढूंढते रह जाओगे के सेट पर करीब आए थे. दोनों ने 2015 में शादी की थी. अब इनकी एक बेटी है जिसका नाम इनाया है.