भारत के आर्थिक हितों के लिहाज से प्रधानमंत्री मोदी की इंडोनेशिया यात्रा है बेहद महत्वपूर्ण
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने भारत-इंडोनेशिया संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया की पंचशील फिलॉस्फी इंडोनेशिया के लोगों के विवेक और दूरदर्शिता का एक जीता जागता सबूत है.फोटोः एएफपी
पीएम मोदी ने आज जकार्ता में कालीबाता हीरोज कब्रिस्तान में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. फोटोः एएफपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो से जकार्ता स्थित मर्डेका पैलेस में मुलाकात की.फोटोः एएफपी
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जकार्ता के लयांग-लयांगम्यूजियम और अहमदाबाद के काइट म्यूजियम द्वारा आयोजित पतंग महोत्सव का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पतंग भी उड़ाए.फोटोः एएफपी
उन्होंने भारत-इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय स्तर की बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इंडोनेशिया में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों के मारे जाने का हमें गहरा दुख है. भारत इस प्रकार के हमलों की कड़ी निंदा करता है और इस मुश्किल घड़ी में भारत इंडोनेशिया के साथ मजबूती के साथ खड़ा है.फोटोः एएफपी
बैठक से पहले मोदी का मर्डेका पैलेस में भव्य स्वागत किया गया. मर्डेका पैलेस इंडोनेशिया में राष्ट्रपति के निवास स्थानों में से एक है. फोटोः एएफपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी हिन्द महासागर क्षेत्र के तीन अहम पड़ोसियों- इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर हैं. इंडोनेशिया की ये उनकी पहली यात्रा है. पीएम मोदी मलेशिया दूसरी बार और सिंगापुर तीसरी बार जा रहे हैं. इससे पहले वो नवंबर 2015 में मलेशिया जा चुके हैं. जबकि सिंगापुर वो इससे पहले दो बार, मार्च 2015 और नवंबर 2015 में जा चुके हैं.फोटोः एएफपी
ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में दुनिया के तमाम देशों के हित आपस में जुड़े हुए हैं. ऐसे में पीएम मोदी की ये यात्राएं भारत की अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और आर्थिक हितों को आगे बढ़ाने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं.फोटोः एएफपी