लोकसभा चुनावों में 'प्रचंड' जीत के बाद आडवाणी के पैर छूते और जोशी से मिठाई खाते नजर आएं पीएम मोदी, देखें तस्वीरें
भाजपा ने गुरुवार को 302 सीटों पर जीत हासिल करके शानदार और ऐतिहासिक सफलता पाई है, जबकि वह एक सीट पर आगे है.
इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी जोशी के हाथ से मिठाई खाते और उनके गले लगते दिखाई दिए.
अमित शाह ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘भाजपा की प्रचंड विजय पर आज माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी से भेंट कर आशीर्वाद लिया. संगठन के लिए आडवाणी जी का तप और परिश्रम हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.’
अमित शाह ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘आदरणीय श्री मुरली मनोहर जोशी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन भाजपा के विस्तार और देश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में समर्पित किया है. आज जोशी जी से भेंट कर आशीर्वाद लिया.’
लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शानदार प्रदर्शन करने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एल.के. आडवाणी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की. मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी थे. फोटोः ट्विटर
पीएम मोदी और अमित शाह भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मिलें.
पीएम मोदी ने एल.के. आडवाणी से मिलने के दौरान उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.