स्वतंत्रता दिवस पर साल-दर-साल बदला पीएम मोदी का साफा, देखें तस्वीरें
देश आज जश्न-ए-आजादी मना रहा है. आजादी के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित भी किया. पिछले पांच साल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी का लिबास, खास कर साफा चर्चा का विषय बनता रहा है. फ्री गूगल इमेज
साल 2017 में मरून और पीले रंग के कंबीनेशन की पगड़ी के साथ हॉफ बाजु का हल्का कुर्ता पीएम की लिबास का हिस्सा था. बता दें कि पूरे पांच साल में पीएम मोदी तीन बार हॉफ कुर्ते और दो बार फुल कुर्ते में आजादी का जश्न मनाने लाल किला पहुचें. फोटो - फ्री गूगल इमेज
इस साल 2018 में जब पीएम मोदी लाल किले पर झंडा फहराने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे तब देश की नजर उनके पहनावे पर थी. वहीं पीएम फुल सफेद कुर्ते में नजर आए पीएम लेकिन इस साल साफा का रंग पूरी तरह भगवा था. फोटो - फ्री गूगल इमेज
वहीं साल 2015 में पीएम मोदी जैकेट के साथ भूरे रंग की फुल बाजु के कुर्ते में नजर आए थे. इस दौरान पीएम के सिर पर मल्टीकलर का साफा था. जिसमें पीले रंग ज्यादा दिखा. फोटो - फ्री गूगल इमेज
साल 2014 में केसरिया और पीले रंग का साफा और सफेद हॉफ कुर्ते में पहली बार पीएम मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराने पहुंचे थे. फोटो - फ्री गूगल इमेज
इसके बाद 2016 में जब पीएम तीसरी बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला पहुंचे तब भी उन्होंने मल्टीकलर का साफा पहना हुआ था. लेकिन इस साल उनके साफे में गुलाबी रंग हावी था. फोटो - फ्री गूगल इमेज