टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
टी-20 का बुखार तो क्रिकेट फैंस के सर चढ़ कर बोलता ही है. लेकिन क्या आपको पता है कि रन और चौकों-छक्कों की बरसात वाले इस फॉर्मेट में किसने सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं और क्या आपको पता है कि भारत की तरफ से कौन है सिक्सर किंग, हिटमैन रोहित के नाम कितने छक्के हैं? आगे की स्लाइड्स में देखें टॉप-10 सिक्सर किंग्स की लिस्ट
टॉप टेन में दो कीवी बल्लेबाजों में दूसरे पर रॉस टेलर हैं. टेलर 222 मैचों में 238 छक्कों के साथ दसवें नंबर पर हैं.
आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता की कूंजी सुरेश रैना 9वें नंबर पर हैं. रैना ने 242 टी-20 मैचों 246 छक्के ज़ड़े हैं. चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लगने के बाद वे गुजरात लॉयन्स में कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं.
इंटरनेशनल से अलग घरेलू स्तर खिलाड़ी भी टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. आठवे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के घरेलू खिलाड़ी रियान टेन डोसेट हैं. उन्होंने 282 मुकाबलों में 247 छक्के मारे हैं. वे कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा भी रह चुके हैं.
वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतक जमाने वाले और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा छक्कों के मामले में सातवें नंबर पर हैं. रोहित ने 236 मैचों में विरोधियों के खिलाफ 254 छक्के ठोके हैं. वे इस वक्त मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं, जो दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.
शेन वॉटसन भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हो लेकिन छक्कें मारने में वे अब भी छठे नंबर पर हैं. इस ऑलराउंडर ने 207 मैचों में 270 छक्कें जड़े हैं. वे मोस्ट इंटरटेनिंग टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू का हिस्सा हैं. इससे पहले वे राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी जलवा बिखेर चुका हैं.
टी-20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भले ही खास ना रहा हो लेकिन ताबडतोड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. वॉर्नर ने 220 टी-20 मैचों में 288 छक्के मारे हैं. वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बतौर कप्तान जुड़े हैं. इस बार की विजेता टीम सनराइजर्स की सफलता में उनका काफी योगदान था. वे दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में भी थे.
फटाफट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का कोई जवाब नहीं है. चौथे नंबर पर वेस्ट इंडियन ऑलराउंडर डवेन स्मिथ हैं. स्मिथ ने 267 मैचों में 305 छक्के जड़े हैं. आईपीएल में स्मिथ गुजरात लॉयंस का हिस्सा हैं. इससे पहले वे चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियस की टीम से भी खेल चुके हैं.
आईपीएल के पहले सीजन के पहले ही मुकाबले में धमाकेदार शतक लगाने वाले मैक्कुलम छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. यह कीवी बल्लेबाज गुजरात लॉयन्स का हिस्सा हैं. इससे पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स और कोची टस्कर्स का हिस्सा भी रह चुके हैं.
दूसरे नंबर पर हैं क्रिस गेल के ही हमवतन केरॉन पोलार्ड. मुंबई इंडियंस के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 324 मैचों की 290 पारियों में 415 छक्के लगाए हैं. वे दुनियाभर में होने वाले लीग टुर्नामेंट की कई टीमों से जुड़े रहे हैं.
पहले नंबर पर हैं टी-20 के किंग क्रिस गेल. गेल का बल्ला क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में जमकर बोलता है फिर चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल या फिर बिगबैश. अब तक खेले गए 272 टी-20 मुकाबलों में गेल ने कुल 707 छक्के जमाए हैं.