सेक्सुअली एक्टिव रहना है तो डायट में शामिल करें ये फूड
उन्होंने ये भी कहा कि इस शोध में पता चला है कि ऐसे जोड़े जो बच्चे पैदा करने की योजना बनाने वाले बना रहे हैं, यदि वे सप्ताह में दो बार सी फूड का सेवन करते हैं तो उनमें सेक्सुअल सक्रियता ज्यादा देखी गई और महिलाएं कम समय में ही गर्भवती हो गईं हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
बॉस्टन में हार्वार्ड टी.एच. चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के लेखक औड्रे गैस्किंस का कहना है कि हमारे शोध में निष्कर्ष निकाला गया है कि सी फूड से कम समय में गर्भवती होने और 'सेक्सुअल' रूप से सक्रिय होने के अलावा प्रजनन संबंधी कई लाभ हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
जर्नल ऑफ क्लीनिकल एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, शोध में शामिल जोड़ों में से सप्ताह में दो बार सी फूड खाने वाली महिलाएं जल्दी गर्भवती होती हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
अगर आप अपना परिवार बढ़ाने की योजना बना रहे हैं तो अपनी डायट में सी फूड को तुरंत शामिल कर लीजिए. ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च में ये बात सामने आई है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च के मुताबिक, सी-फूड का सेवन करने वाले लोग सेक्सुअली रूप से अधिक सक्रिय होते हैं और महिलाएं जल्द गर्भधारण करती हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज