इंडोनेशिया के समुद्र में हुए दुर्घटनाग्रस्त प्लेन जेटी 610 का ब्लैक बॉक्स हुआ बरामद
गौरतलब है कि सोमवार को इंडोनेशिया का किफायती विमान लॉयन एयर जेटी610 जकार्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान के कैप्टन भारत के भव्य सुनेजा थे. तस्वीर: एएफपी
अब तक एक दर्जन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. लेकिन, फिलहाल किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. इसी के चलते परिवारों के डीएनए के नमूने भी लिए गए हैं. तस्वीर: एएफपी
तानजुंग कारावांग के आसपास सर्च अभियान चलाया जा रहा है जहां विमान का आखिरी बार एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क हुआ था. तस्वीर: एएफपी
प्रवक्ता ने हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि यह तांजुंग कारावांग के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त नए बोइंग 737 मैक्स 8 जेट विमान का डेटा रिकॉर्डर है या कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर. विमान ने सोएकर्णो-हत्ता हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद यह दुर्घटना का शिकार हो गया था. तस्वीर: एएफपी
इंडोनेशिया के समुद्र में हुए लॉयन एयर प्लेन जेटी610 का ब्लैक बॉक्स गोताखोरों ने जावा समुद्र से ढूढ़ निकाला है. इस हादसे में करीब 189 लोगों की मृत्यु हुई थी. वहीं, परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता बैतुल इहवान ने मीडिया को बताया, शुरुआती जानकारी के आधार पर हमने इसे (ब्लैक बॉक्स) बरामद कर लिया है. तस्वीर: एएफपी