पिंक लाइन पर आज से दौड़ेगी मेट्रो, दिल्लीवासियों को होगा ये खास फायदा
पिंक लाइन की कुल दूरी 59 किलोमीटर की है. यह मजलिस पार्क से शिव विहार तक बीजी रूट को देखते हुए बनाया जा रहा है. खबरों की मानें तो इस रूट पर मेट्रो पांच मिनट के गैप पर दौड़ेगी. फोटो-फ्री गूगल इमेज
8.1 किलोमीटर तक बने पिंक लाइन में अभी सिर्फ सर विश्वेसरैया मोती बाग एलिवेटेड स्टेशन (जमीन के उपर) हैं और बाकी सभी अंडर ग्राउंड स्टेशन (भूमिगत) हैं. फोटो-फ्री गूगल इमेज
इस रूट में फिलहाल सर विश्वेश्वरैया मोती बाग, भीखाजी कामा प्लेस, सरोजिनी नगर, आईएनए, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर नए मेट्रो स्टेशन हैं. हालांकि इस लाइन पर आगे विस्तार का काम जारी है. फोटो-फ्री गूगल इमेज
वहीं यह लाइन दो जगहों पर दूसरे मेट्रो लाइन को भी जोड़ेगी. पिंक लाइन के रूट में सफर करने वाले लोग येलो लाइन के लिए आईएनए और वायलट लाइन के लिए लाजपत नगर से चेंज कर सकेंगे. फोटो-फ्री गूगल इमेज
वहीं यह लाइन दो जगहों पर दूसरे मेट्रो लाइन को भी जोड़ेगी. पिंक लाइन के रूट में सफर करने वाले लोग येलो लाइन के लिए आईएनए और वायलेट लाइन के लिए लाजपत नगर से चेंज कर सकेंगे. फोटो-फ्री गूगल इमेज
खास बात ये है कि इस मेट्रो लाइन पर दिल्ली के चार बड़े मार्केट सरोजिनी नगर, आईएनए, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर को जोड़ेगी. जिसके बाद दिल्लीवालों के लिए शॉपिंग थोड़ी आसान होने की उम्मीद है. फोटो-फ्री गूगल इमेज
इस लाइन पर फिलहाल मेट्रो साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच दौड़ेगी. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज इस लाइन का उद्घाटन करेंगे. वहीं दोपहर एक बजे से इस लाइन को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. फोटो-फ्री गूगल इमेज