464,00,00,000.00 रुपए में नीलाम होकर इस हीरे ने जीता इतिहास का सबसे महंगा हीरा होने का खिताब
ABP News Bureau | 05 Apr 2017 08:55 AM (IST)
1
लेकिन इसका खरीददार इसकी कीमत अदा नहीं कर पाया और इसे नहीं बेचा जा सका.
2
इस हीरे की एक बार पहले भी नीलामी हुई थी जिसमें इसकी कीमत 541 करोड़ रुपए तय हुई थी.
3
इस हीरे को लंदन के साउथबाइ में एक मॉडल ने हाथ में लेकर लोगों को दिखाया. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 464,00,00,000.00 रुपए बैठती है.
4
तस्वीरों में आप पिंक स्टार डायमंड को देख सकते हैं. इस गुलाबी हीरे ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है.
5
दरअसल ये इंसानी इतिहास में बिकने वाला अबतक का सबसे महंगा हीरा है. इस हीरे को दुनिया के सबसे बड़े जौहरी चाउ ताइ फुक ने खरीदा है.
6
इसे हांगकांग में नीलाम किया गया.