Photos: बाढ़ से बेहाल केरल, अब तक 37 से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें कि अब तक राज्य में बाढ़ और बारिश के कहर से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी. जगह-जगह भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. फोटो - सोशल मीडिया
यही वजह है कि प्रसाशन ने एहतियातन राज्य के 24 बांधों को खोल दिया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले 50 सालों में पहली बार बारिश और बाढ़ से भीषण तबाही हुई है. फोटो - सोशल मीडिया
इन दिनों देशभर के कई राज्यों में बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. सबसे ज्यादा बुरा हाल समुद्र किनारे बसे केरल का है. अब तक राज्या में कई जगहों पर बाढ़ के करण कई लोगों की मौत हो चुकी है. फोटो - सोशल मीडिया
वहीं बाढ़ से यूपी, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर पूर्वी राज्य असम और नागालैंड भी प्रभावित हुआ है. देशभर में बाढ़ की वजह से अबतक 718 लोगों की मौत भी हो चुकी है. फोटो - सोशल मीडिया
राज्य के कोच्चि के रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. यहां जान जोखिम में डालकर लोग गाड़ी चला रहे हैं. केरल के मुन्नार में रिजॉर्ट में फंसे 30 विदेशी पर्यटकों को सेना ने सुरक्षित निकाला है. फोटो - सोशल मीडिया
केरल के वायनाड में खेतों में पानी भर गया है. किसानों को उनकी फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है. केरल के इडुक्की में पानी का स्तर बढ़ने के बाद चेरुथोनी बांध के पांच और दरवाज़े खोले गए. फोटो - सोशल मीडिया
इस बीच आज रविवार को देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य का हवाई दौरा किया. इस दौरान उनके साथ केरल के सीएम पिनरई विजयन भी मौजूद थे. फोटो - सोशल मीडिया