पेरिस फैशन वीक में पहली बार साथ में नजर आए प्रियंका चोपड़ा के जेठ और जेठानी, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 04 Oct 2018 10:41 AM (IST)
1
आपको बता दें, जोसफ एडम जोनास यानि जो जोनसस निक के तीसरे नंबर के बड़े भाई का नाम है. जो कि 29 साल के हैं. जोसफ एडम जोनास की पत्नी ब्रिटीश मूल की एक्ट्रेस सोफी टर्नर हैं जो कि 22 साल की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
2
इस के अलावा भी दोनों ने कैमरे के आगे कई पोज दिए. इन दोनों की ये तस्वीरें वायरल हो रही है. फोटोः इंस्टाग्राम
3
जो और सोफी दोनों ने ही अपने इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. फोटोः इंस्टाग्राम
4
हाल ही में निक जोनास के बड़े भाई और प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनास पेरिस फैशन वीक के दौरान अपनी पत्नी सोफी टर्नर के साथ नजर आएं. फोटोः इंस्टाग्राम
5
ये पहला मौका है जब वे किसी फैशन शो में साथ में दिखें. फोटोः इंस्टाग्राम
6
इस इवेंट के दौरान दोनों बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रहे थे. फोटोः इंस्टाग्राम