पॉप सिंगर एरियाना की टूटी सगाई, अब छुपाया टैटू
अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस एरियाना ग्रांडे का सगाई के बाद अपने पार्टनर से ब्रेकअप हो गया है. हालांकि एरियाना ने इसकी जानकारी बहुत बाद में दी लेकिन इनका ब्रेकअप अक्टूबर में ही हो गया था. फोटोः इंस्टाग्राम
दिलचस्प बात ये थी कि दोनों ने ही अपने टैटू के ऊपर दिल जैसी आकृति बनाई हुए थी. इससे साफ पता चल रहा था कि दोनों ने एक ही तरह का ब्रेकअप टैटू बनवाया है. फोटोः इंस्टाग्राम
इस बात का पता उस समय चला जब एरियाना ने 'ए वेरी विक्ड हैलोवीन' में परफॉर्म किया. परफॉर्मेंस के दौरान वे अपने पार्टनर 'पेटे' के टैटू को बैंड-एड से छिपाए हुई दिखीं. फोटोः इंस्टाग्राम
लेकिन अक्टूबर में कुछ कारणों से दोनों का ब्रेकअप हो गया. नतीजन दोनों अपने टैटू को छिपाते नजर आएं. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल एरियाना का कॉमेडियन पेटे डेविडसन से अफेयर था जिसके बाद दोनों ने सगाई कर ली थी. फोटोः इंस्टाग्राम
इतना ही नहीं, कुछ समय बाद ही डेविडसन भी एरियाना के नाम के टैटू को छिपाते दिखे. फोटोः इंस्टाग्राम