बट डिंपल वाले लोगों का राज जान आपको उनसे जलन होने लगेगी
अगर आपके भी बैक डिंपल पड़ते हैं तो सबको यह बात शान से बताइए क्योंकि आप हैं बहुत ही स्पेशल.
बट डिंपल पेल्विक एरिया में मौजूद होने के कारण सेक्स के आनंद को बढ़ा देता है. बैक डिंपल ब्लड सर्क्युलेशन में भी मदद करते हैं. आपको बता दें कि बट डिंपल्स को वर्काउट करके नहीं पाया जा सकता है क्योंकि बैक डिंपल की जगह पर कोई मसल्स नहीं होती हैं.
लड़कियों के बैक डिंपल को वीनस डिंपल और लड़कों के बैक डिंपल को अपोलो डिंपल कहा जाता है. बट डिंपल वाले लोग बिस्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और इस वजह से उन्हें ऑर्गैजम के ऊंचे स्तर तक पहुंचने में मदद मिलती है.
गालों पर डिंपल पड़ने से तो पर्सनैलिटी निखर ही जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि जिन लोगों के बैक पर डिंपल होते हैं वो भी बहुत ही लकी होते हैं. आइए आपको बताते हैं कि वीनस डिंपल यानि बट डिंपल आपको किस तरह सुपरस्पेशल बनाता है...
अगर आपके बैक में ये गड्ढे जैसे निशान हैं जिन्हें वीनस डिंपल या बैक डिंपल कहा जाता है तो आप बहुत लकी हैं. इसे सुंदरता का प्रतीक भी माना जाता है. बैक डिंपल का संबंध सुंदरता की देवी वीनस से माना जाता है इसीलिए इन्हें वीनस डिंपल कहा जाता है.