पुलवामा अटैक: देशभर में आतंकी हमले से बौखलाई जनता, इस तरह सड़कों पर फूट रहा है गुस्सा, देखें
यह हमला 14 फरवरी को एक आत्मघाती हमलावर ने किया था, जिसने गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर सीआरपीएफ की बस में विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी कार से टक्कर मार दी थी. पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने 1989 में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद से अब तक के सबसे बड़े इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है.
आपको बता दें, पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
नई दिल्ली में आतंकी पुलवामा अटैक का विरोध करते लोग.
इस दौरान लोगों नारेबाजी भी करते दिखे.
दिल्ली के सरोजिनी नगर में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए दुकानदारों ने कल एक राष्ट्रव्यापी व्यापार बंद के दौरान पोस्टर्स भी जलाए.
दिल्ली के चांदनी चौक पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के सदस्यों ने कल देशव्यापी व्यापार बंद के दौरान पुतला दहन किया.
दिल्ली के सरोजिनी नगर में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए दुकानदारों ने कल एक राष्ट्रव्यापी व्यापार बंद के दौरान पाकिस्तानी झंडे जलाए.
श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल लाइट जुलूस में हिस्सा लेते लोग.
कोलकाता के ईसाई समुदाय ने सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल लाइट जुलूस में हिस्सा लिया.
भारत के उत्तर पूर्वी राज्य नागालैंड के दिमापुर में पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ भारत बंद के दौरान ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) द्वारा भारत बंद के आह्वान के दौरान की तस्वीर.
नई दिल्ली में आतंकी पुलवामा अटैक का विरोध करते लोग.
दिल्ली में इंडिया गेट पर पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले के खिलाफ लोग हाथों में तख्तियां, झंडे और मोमबत्तियां उठाए हुए नारेबाजी करते हुए.
दिल्ली के कनॉट प्लेस में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एनडीएमसी द्वारा आयोजित कैंडल लाइट विजिलेंस में शामिल हुए लोग.
सैंड आर्टिस्ट लक्ष्मी मुंबई के जुहू बीच पर पुलवामा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए.
मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित स्टूडेंट ऑफ एचआर कॉलेज, रोटारैक्ट क्लब द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देते लोग.
पुलवामा अटैक में 40 जवानों के शहीद होने के बाद से देशभर में रोष है. इसी के चलते नई दिल्ली में आतंकी पुलवामा अटैक का लोगों ने जमकर विरोध किया. सभी फोटोः गेटी इमेज