कैब को सेक्स का अड्डा बना लिया है लोगों ने, ड्राइवर्स ने सोशल मीडिया पर बयां की पूरी कहानी
उबर कैब की गाइडलाइंस के मुताबिक, पैसेंजर किसी भी तरह की सेक्स एक्टिविटी कैब में नहीं कर सकते हैं. ना ही ड्राइवर्स के साथ और ना ही अपने किसी साथी के साथ. खुद ड्राइवर्स ने बताया कि लोग ना सिर्फ कैब में सेक्स करते हैं बल्कि शराब पीकर उधम भी मचाते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
वहीं एक कपल ने कहा कि तुम अभी 50 डॉलर ले लो. राइड खत्म होने पर 50 डॉलर और मिल जाएंगे. बस हमें हमारा काम करने दो. वहीं एक ने बताया कि दो महिलाएं कैब में बैठी और थोड़ी देर में ही सेक्सुअल एक्टिविटी करने लगीं. उन्हें लगा कि ड्राइवर को कुछ समझ नहीं आ रहा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
एक रिपोर्ट के मुताबिक, उबर ड्राइवर्स ने कुछ ऐसे पैसेंजर्स के बारे में बताते हुए कहा कि कपल्स बैकसीट पर बैठकर उन्हें डार्क साइड पर गाड़ी रोकने तक की हिदायत देते हैं. वहीं एक ड्राइवर का कहना है कि एक कपल ने कैब में सेक्स करते हुए ड्राइवर को कहा तुम सिर्फ रोड पर ध्यान दो. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये खबरों के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
कार में सेक्स करने का ट्रेंड पुराना है लेकिन जब लोग पब्लिक कार में ऐसा करने लगे तो ये ड्राइवर्स और कैब ऑनलर्स के लिए खतरे की घंटी है. जी हां, उबर कैब आजकल कुछ ऐसी ही समस्या से गुजर रहा है. खुद उबर के कई ड्राइवर्स ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर सुनाई है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कैब ड्राइवर्स के लिए ये ट्रेंड मुश्किल खड़ी कर रहा है. कुछ ड्राइवर्स रिश्वत लेकर मुंह बंद कर लेते हैं तो कुछ को सबकुछ देखकर भी अनदेखा करने की हिदायत दी जाती है. बेशक ये ट्रेंड अभी विदेशों में फल-फूल रहा है लेकिन ऐसा ही रहा तो कैब ऑनर्स जल्दी ही इस पर कोई कठोर डिसीजन लेंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज