यूरिनरी इंफेक्शन की समस्या है तो इन-इन दिनों सेक्स करने से बचें
वे कहती हैं कि कोई एक खास बैक्टीरिया नहीं है जो इस यूटीआई इंफेक्शन का कारण हो. ये ब्लैडर इंफेक्शन, किडनी इंफेक्शन या मूत्रमार्ग इंफेक्शन के कारण हो सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अच्छी बात ये है यूटीआई इंफेक्शन का ट्रीटमेंट आसान है. इसके लिए कई एंटीबायोटिक्स भी हैं. लेकिन ये ध्यान रखें यूटीआई इंफेक्शन के दौरान सेक्स बिल्कुल ना करें. यहां तक की एक सप्ताह तक का ब्रेक लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी की गायनोक्लोजिस्ट प्रोफेसर डॉ. लॉरेन का कहना है कि यूरिनरी इंफेक्शन किसी को भी कभी भी हो सकता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पुरुष हैं या महिला. लेकिन ये जरूर है कि ये महिलाओं को अधिक होता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
यदि आप सेक्स के तुरंत बाद साफ-सफाई नहीं करते तो हो सकता है कि यूटीआई इंफेक्शन के बैक्टीरिया मल्टीपल होकर ब्लैडर इंफेक्शन में बदल जाएं. कई बार यूटीआई इंफेक्शन किडनी और बॉडी के अहम हिस्सों में भी फैल सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आमतौर पर ये भी माना जाता है कि सेक्स के बाद तुरंत पेशाब करने से यूटीआई इंफेक्शन नहीं होता लेकिन ये सिर्फ एक मिथ है. ऐसा कोई सबूत अभी तक वैज्ञानिकों को नहीं मिला है. हां, हाइड्रेट रहना बुरा नहीं है लेकिन ये समझना कि इससे यूटीआई इंफेक्शन नहीं होगा ये गलत है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
यूटीआई इंफेक्शन के दौरान बहुत जलन होती है. हालांकि ये इंफेक्शन सेक्स के तुरंत बाद हो जाए तो भी कोई हैरानी वाली बात नहीं है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
50 फीसदी से अधिक व्यस्क महिलाएं अपनी लाइफ में कभी ना कभी सेक्स के कारण इंफेक्शन का शिकार होती हैं. सेक्स के कारण यूटीआई इंफेक्शन होने पर बहुत अधिक दर्द, जलन और बार-बार पेशाब आने की समस्या बढ़ जाती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
क्या आप सेक्स के ठीक अगले दिन बार-बार पेशाब करने जाते हैं. अगर हां, तो संभव है कि आपको इंफेक्शन हो गया है. जी हां, रिसर्च में पाया गया कि लोगों को आमतौर पर पता नहीं होता लेकिन सेक्स यूटीआई इंफेक्शन होने का एक बड़ा कारण हो सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
यूरिन ट्रैक इन्फेक्शन यानि यूटीआई एक आम समस्या है ये पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को अधिक होता है. इंफेक्शन के होने के कारणों को लेकर एक रिसर्च हुई है जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कुछ लोग कहते हैं कि यूटीआई इंफेक्शन होने पर क्रैनबेरी जूस पीना चाहिए. लेकिन ये भी मिथ है. आपको इन सब मिथ्स पर यकीन किए बिना डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए. फोटोः गूगल फ्री इमेज