1800 महिलाओं और पुरुषों ने बेहद ठंडे पानी में 120 मीटर तक तैरकर मनाया क्रिसमस
ABP News Bureau | 23 Dec 2016 08:58 AM (IST)
1
स्वीरों में आप उन प्रतिभागियों को देख सकते हैं जो पिछले 78 सालों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाने पहुंचे.
2
बीते रवीवार को इसी को आगे बढ़ाते हुए 1800 महिलाओं और पुरुषों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया.
3
स्विटज़रलैंड के जिनेवा में पिछले 78 सालों से क्रिसमस के दौरान एक तैराकी की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है.
4
हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने सात डिग्री तापमान वाले पानी में 120 मीटर तक तैराकी की.
5
आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इतने ठंडे पानी में लगभग 450 फीट से ज़्यादा की तैराकी करने वालों पर क्यो बीती होगी. लेकिन त्यौहारों का ख़ुामर ही कुछ ऐसा होता है कि लोगों आपे से बाहर जाकर मस्ती करते हैं.