सेक्स टेप लीक होने के बारे में बताते हुए पेरिस हिल्टन ने कही 'मरने' की बात
पेरिस ने ये भी बताया कि उनकी सेक्स वीडियो लीक मामले का उनकी जिंदगी पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है.
अपनी आने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म The American Meme के प्रमोशन के दौरान पेरिस ने इस वीडियो की बात को स्वीकारा.
पेरिस ने कहा कि ये उस रात की बात है जब मैं अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रिक सैलोमन के साथ प्राइवेट मोमेंट बिता रही थी. तो इसे प्राइवेट ही रहना चाहिए था.
पेरिस हिल्टन ने कहा कि जब मैंने देखा कि उनकी सेक्स टेप ऑनलाइन को गई है तो मुझे लगा कि मैं मर जाउं.
The American Meme, ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल न्यूयॉर्क में दिखाई जाएगी.
फोटोः इंस्टाग्राम
उन्होंने इस बात को स्वीकारते हुए कहा कि ये सब होता देख कभी-कभी मुझे मरने की इच्छा होती है.
37 वर्षीय टीवी पर्सनेलिटी और मॉडल पेरिस हिल्टन ने हाल ही में अपनी सेक्स टेप लीक होने की बात को स्वीकारा है.
लेकिन 15 जून 2004 को मेरी जिंदगी बदल गई. जब मेरी निजी टेप पोर्न साइट पर दिखने लगी.