पेरिस फैशन वीकः डरावने चेहरे लिए जब मॉडल्स पहुंच गईं रैंप पर
लेकिन इसके साथ ही महिलाओं की मॉडेस्टी को मेंटेन करते हुए उन्होंने ट्रांसपेरेंट बॉडी सूट बनाया और उसके ऊपर के लिए टू-पीस बिकिनी डिजाइन की. फोटोः एपी
थॉम ब्राउन के अलावा डिजाइनर मनीष अरोड़ा ने भी महिलाओं के ज्वैलरी पहनने के शौक को फेस मास्क की तरह इस्तेमाल किया. फोटोः एपी
वहीं एक डिजाइनर ने तो सबकी फेवरेट आइसक्रीम के मास्क के साथ अपनी मॉडल को रैंप पर उतारा. फोटोः एपी
देखिए, ये अजीब फैशन आपको चौंका सकता है. फोटोः एपी
डिजाइनर थॉम ब्राउन ने स्प्रिंग/समर 2019 के फैशन को ध्यान में रखते हुए टू-पीस बिकिनी और मास्क तैयार किए. फोटोः एपी
बेशक ये देखने में थोड़ा अजीब था लेकिन डिजाइनर ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फोटोः एपी
इतना ही नहीं, ये मॉडल चेहरे पर अजीब से डरावने से मास्क पहने भी दिखीं. फोटोः एपी
मॉडल्स पेरिस फैशन वीक में चेहरे पर मेकअप भी इस तरह से करती नजर आईं कि वे मास्क की तरह दिख रहा था. फोटोः एपी
नौ दिनों से चल रहे पेरिस फैशन वीक में इस बार कई नए ट्रेंड और स्टाइल दिखे. लेकिन एक ऐसा स्टाइल था जिसने सबको आकर्षित किया. फोटोः एपी