पेरिस फैशन वीक में मॉडल्स ने जब पहनी फलों की टोपी
anuradhaj | 04 Oct 2018 12:31 PM (IST)
1
वहीं एक मॉडल तो पिघलती हुई फ्रूट आइसक्रीम का फेस मास्क पहने दिखी. फोटोः एपी
2
ये मॉडल पत्तों के साथ लीची को सर पर पहने नजर आई. ये स्टाइल भी वहां मौजूद लोगों को बेहद खास लगा. फोटोः एपी
3
पेरिस में आयोजित हो रहे समर 2019 पेरिस फैशन वीक में इस बार कई अलग नजारे देखने को मिले. लेकिन एक बेहद खास ट्रेंड देखने को मिला कि डिजाइनर्स ने फलों को प्रमोट किया. तस्वी\र में देखिए कैसे एक मॉडल केले के स्टाइल में बना हैंड बैग लेती जा रहा है. फोटोः एपी
4
एक मॉडल तरबूज से बनी टोपी पहने नजर आया. फोटोः एपी
5
एक मॉडल ने अनानास को ही अपनी टोपी बना लिया. फोटोः एपी