शादी के बाद भी बिजी रहने वाली हैं अनुष्का शर्मा, अगले साल इन फिल्मों आएंगी नजर
शाहरुख खान के साथ अनुष्का की अगले साल की बहुप्रितीक्षत फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज की जाएगी. हालांकि, इस फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है. इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट करने वाले हैं.
साल 2018 की में अनुष्का की आने वाली फिल्म 'सूई धागा' 2 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में पहली बार वरुण धवन उनके साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. यह फिल्म राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर आधारित होगी.
अगले साल 9 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'परी' में अनुष्का को एक भूत के रूप में देखा जाएगा. प्रोसित रॉय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को अनुष्का अपने बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के तले रिलीज करने वाली हैं.
मगर आपको बता दें कि अनुष्का आने वाले दिनों में अपनी फिल्मों को लेकर काफी बिजी हैं. जी हां, अनुष्का साल 2018 में तीन फिल्मों में नजर आने वाली हैं.
ऐसा देखा गया है कि जिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की शादी हो जाती है, उसके बाद उनकी फिल्में आनी कम हो जाती हैं. ऐसे कई अभिनेत्रियां हैं जिनमें करिश्मा कपूर, आसिन, माधुरी दीक्षित जैसी अदाकारा शामिल हैं.
गौरतलब है कि 11 दिसंबर को विराट और अनुष्का ने इटली में गुपचुप तरीके से कुछ करीबियों का मौजूदगी में शादी की थी. बाद में दोनों ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी.
बता दें कि ये पहला रिसेप्शन हैं. इसके बाद मुंबई में फिल्मी सितारों के लिए भी रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.
रिसेप्शन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर दोनों के तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है. इनके फैंस रिसेप्शन की तस्वीरें जमकर शेयर कर रहे हैं.
अपने रिसेप्शन में अनुष्का लाल रंग की साड़ी और मांग में सिंदूर के साथ नजर आ रही हैं वहीं विराट कोहली ने काले रंग की शेरवानी और शॉल पहनी है.
इटली में शादी करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने आज दिल्ली के ताज डिप्लोमैटिक इनक्लेव होटल में शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया है.