पारस छाबड़ा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पर लगाया ये आरोप, कहा- अच्छा हुआ सही टाइम पर ब्रेकअप हो गया
इसके अगले ही दिन एजाज खान ने पवित्रा से साफ तौर पर कहा कि वह गले नहीं पड़ेंगी. लेकिन इन सब के बीच पारस छाबड़ा भी हैं. पारस छाबड़ा जो पवित्रा पूनिया के एक्स बॉयफ्रेंड रह चुके है. बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले पवित्रा ने इंटरव्यूज में साफ-साफ कहा कि पारस उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थें. इस पर अब पारस छाबड़ा ने भी चुप्पी तोड़ी है. ऐक्टर ने कहा कि पवित्रा का नाम असल में अपवित्र होना चाहिए. यही नहीं, पारस से एजाज खान को सलाह दे डाली है.
बिग बॉस 14 में पवित्रा पूनिया जहां एक और स्ट्रॉग कंटेस्टेंट बनकर उभर रही हैं, वहीं एजाज खान के साथ उनकी नजदीकियां भी खूब चर्चा में है. एक एपिसोड में पवित्रा पूनिया ने एजाज खान पर खूब पप्पियां-झप्पियां बरसाई. एजाज खान ने दूर रहने को कहा तो यहां तक कह दिया कि खान साहब आप मुझे भले छोड़ दो, लेकिन मैं आपको नहीं छोडूंगीं.
पारस छाबड़ा ने ये तक कहा कि वो मानते हैं कि पवित्रा के साथ रिश्ता खत्म करना उनका सही निर्णय था. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि पवित्रा बिग बॉस हाउस में उनकी नकल कर रही हैं. तो वहीं निक्की तंबोली माहिरा शर्मा को कॉपी कर रही हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान पारस छाबड़ा ने ये भी कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला को देखकर ऐसा लग रहा है कि अभी भी वो बिग बॉस 13 वाला सीजन ही खेल रहे हैं. वहीं दूसरे घरवालें भी अपना स्टैंड नहीं रख रहे हैं. इसके अलावा निशांत मलकानी को पारस ने लड़कियों से नजदीकियां बढ़ाने की सलाह भी दी.
पवित्रा पुनिया की शो में एजाज खान के साथ अच्छी बनती नजर आ रही हैं. वो उन्हें प्यार से खान साहब कहकर पुकारती हैं. वहीं दोनों की नजदीकियों को लेकर खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं.