पापुआ न्यू गिनी: भूकंप में मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंची
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 09 Mar 2018 01:08 PM (IST)
1
ओनेल ने कहा, “दुखद रूप से पहाड़ी इलाके में आए भूकंप ने पहले ही 100 से ज्यादा नागरिकों की जान ले ली है और कई लोग अब भी लापता हैं. हजारों लोग घायल भी हैं.”
2
पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओनेल ने बताया कि देश में पिछले महीने आए भूकंप में मरने वाले की संख्या 100 से ऊपर पहुंच गई है.
3
जिसके बाद सड़क मार्ग का इस्तेमाल असंभव हो गया था और बिजली आपूर्ति बाधित होने के अलावा कई गांवों से संपर्क भी बिल्कुल टूट गया था.
4
प्रशांत क्षेत्र में स्थित देश के पहाड़ी इलाकों में 26 फरवरी को आए 7.5 तीव्रता के भूकंप के कारण भूस्खलन शुरू हो गये थे.
5
उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र को इस त्रासदी से उबरने में कई साल लग जाएंगे.