परिवार के प्रेशर में आकर इस लड़की ने कुछ अंदाज में किया शादी करने का फैसला
32 वर्षीय लुलु जैमिमाह अपने परिवार के शादी करने के प्रेशर से बहुत तंग आ गई थी. अक्सर उसके परिवार के लोग शादी करने के बारे में पूछते थे. ऐसे में अपनी इस परेशानी का हल लुलु ने बेहद बेहतरीन तरीके से निकाला.फोटोः ट्विटर
युगांडा की रहने वाली लुलु ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में क्रिएटिव राइटिंग की पढ़ाई कर रही हैं. ऐसे में लुलु ने खुद से ही शादी करने का फैसला किया.फोटोः ट्विटर
जब लुल 16 साल की थी तो उसके पिता ने उसके लिए एक वेडिंग स्पीच भी लिखी थी और उसकी मां ने उसके लिए अच्छे पति की भगवान से कामना की थी.फोटोः ट्विटर
लुलु के खुद से शादी करने के इस फैसले को सोलोगैमी के नाम से बुलाया जा रहा है. लुलु के इस एक्ट के कारण वे दुनियाभर में चर्चा में हैं. अपनी खुद की शादी में लुलु ले सफेद गाउन पहना था और वे पास के ही मैरिज हाउस में जाकर एक छोटी सी स्पीच के देते हुए शादी कर आईं. फोटोः ट्विटर
लुलु ने अपने 32 वें जन्मदिन के मौके पर खुद से शादी करने का फैसला. उन्होंने एक फंडरेजिंग वेबसाइट पर बताया कि उन्होंने एक ऐसे इंसान (खुद) से शादी की है जो उनका बहुत ख्याल रखेगा.फोटोः ट्विटर
क्या आप भी उन महिलाओं में से हैं जिन पर परिवार और समाज की तरफ से शादी का बहुत दबाव है? अगर हां, तो आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने शादी के प्रेशर में आकर ऐसा कदम उठाया है जिसे जान आप दंग रह जाएंगे. फोटोः ट्विटर