Oscars 2019: ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान बेहद खराब ड्रेस में नजर आईं ये हसीनाएं, देखें तस्वीरें
इसी तरह कुछ और हसीनाओं में सारा पॉलसन थीं जो पिंक ड्रेस में नजर आईं. इनकी वेस्ट के आगे-पीछे से गाउन पर कट लगे तो जो उनके लुक को सूट नहीं कर रहे थे.
फोटोः गेटी इमेज
पर्पल ऑफ शोल्डर गाउन के साथ नजर आईं लुसी बॉयटन. इनका लुक की कुछ खास नहीं था.
लिंडा कार्डेलिनी ने रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरने के लिए पिंक फ्लोरल गाउन पहना जो कि फ्रंट से बेहद डीप था. ये गाउन आगे से घुटनों तक था लेकिन पीछे से जमीं साफ करता दिख रहा था. 43 साल की ब्लडलाइन ब्लैक हील्स, बेबी पिंक बॉल बेल्ट के साथ बिखरे हुए बालों में कैमरों में पोज देने के दौरान मुस्कुरा रही थी. हालांकि लिंडा अपने इस लुक से फैंस को आकर्षित करने में सफल नहीं हो पाईं.
क्रेजी रिच एशियन स्टार जेम्मा चैन भी बेबी पिंक लुक में नजर आईं. लेकिन वे भी वर्स्ट ड्रेस में शामिल हो गईं. उनका ये लुक फैंस ने नापसंद किया.
इस साल 91वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह 24 फरवरी को कैलिफोर्निया में आयोजित हुआ. हर बार ही तरह इस बार भी कुछ ऐसी हसीनाएं थीं जिनके फैशन स्टाइल और लुक ने लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा. लेकिन इसलिए नहीं कि वे बहुत आकर्षक लग रही थीं बल्कि उन्होंने अपने फैशन के साथ ब्लंडर किया हुआ था. चलिए जानते हैं इस बार कौन सी हसीनाएं ऑस्कर में वर्स्ट ड्रेस की कैटेगिरी में शामिल हुईं. सभी फोटोः गेटी इमेज
सबसे खराब कपड़े पहनने वाली सूची में एक और स्टार अमेरिकी रैपर और अभिनेत्री अवाकवाफिना थीं जिन्होंने ड्रेपाइप ट्राउजर के साथ एक सिल्वर मेटालिक सूट पहना था.
माया रूडोल्फ को देखकर लगता है कि वे रियलिटी स्टार कि कर्दाशियां से काफी प्रेरित हैं. 46 वर्षीय माया भी पिंक ड्रेस में नजर आईं.