Oscars 2019: ऑस्कर पार्टी में एक-दूसरे की बांहों में कुछ यूं एन्जॉय करते नजर आए प्रियंका-निक, देखें तस्वीरें
इन दोनों को पीडीए मोमेंट ये बताता है कि अभी इनका हनीमून पीरियड चल रहा है. फोटोः गेटी इमेज
वहीं निक ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की. फोटोः गेटी इमेज
प्रियंका चोपड़ा ने इस इवेंट की कई तस्वीरें अपने इंस्टा पर शेयर की हैं. फोटोः गेटी इमेज
वैनिटी फेयर की तरफ से आयोजित हुई इस ऑस्कर पार्टी में प्रियंका-निक एक-दूसरे की बांहों में बांहे डाले नजर आएं. फोटोः गेटी इमेज
देखिए रेड कार्पेट पर दोनों का खास अंदाज. फोटोः गेटी इमेज
इतना ही नहीं, इवेंट के दौरान भी निक प्रियंका को किस करते नजर आएं. फोटोः गेटी इमेज
वहीं प्रियंका भी इवेंट को एन्जॉय करने से ज्यादा निक की कंपनी एन्जॉय करती दिखीं. फोटोः गेटी इमेज
वहीं रेड कार्पेट पर एक-दूसरे को जीभ दिखाते नजर आएं.फोटोः गेटी इमेज
पहले प्रियंका ने निक को जीभ दिखाई फिर निक ने. फोटोः गेटी इमेज
तो कहीं निक की बांहों में झूलती दिखीं. फोटोः इंस्टाग्राम
24 फरवरी को कैलिफोर्निया में आयोजित हुए ऑस्कर अवार्ड के बाद पार्टी का आयोजन हुआ. इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा जोनास और निक जोनास एकदम खास अंदाज में नजर आएं.फोटोः इंस्टाग्राम
वैनिटी फेयर के लिए दोनों ने इस अंदाज में पोज दिया. फोटोः इंस्टाग्राम
वहीं रेड कार्पेट पर फोटो खिंचवाने के दौरान प्रियंका ठहाके मारती दिखीं.फोटोः गेटी इमेज