Oppo ने लॉन्च किया A79 स्मार्टफोन, फुल स्क्रीन डिस्प्ले और फेस डिटेक्शन तकनीक से है लैस
कैमरे के लिए हैंडसेट में एफ/1.8 एपर्चर, 5 पी लेंस, सिंगल पिक्सेल 1.0 μm के आकार का 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी कैमरे की बात करें तो इस डिवाइस में एफ/2.0 एपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इस कैमरे का यूआई प्रोफेशनल मोड, पैनोरमिक और टाइम-लोप जैसी अलग-अलग मोड के साथ आता है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G+, 3G, 2G, डब्ल्यूएलएएन 2.4G,5 G, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ओटीजी, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो यूएसबी 2.0 एचएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाईफाई, जीपीएस जैसी अन्य सुविधाएं शामिल हैं. डिवाइस के बैक साइड में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. OnePlus 5T की तरह यह हैंडसेट भी फोन अनलॉक करने के लिए फेस डिटेक्शन तकनीक के साथ आता है.
इस डिवाइस की 3,000 एमएएच की बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वीओयूसी फ्लैश चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. Oppo A79 एंड्रॉइड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
Oppo A79 के प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक हेलेओ पी23 एसओसी का प्रोसेसर दिया गया जो माली-जी 71 जीपीयू ग्राफिक्स के साथ आता है. इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर को पावर करने के लिए कंपनी 4 जीबी का रैम मुहैया करा रही है. हैंडसेट में 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि इस स्मार्टफोन को फुल स्क्रीन डिज़ाइन सेक्शन में रखा गया है जिसका डिस्पले 18:9 रेशियो का है. इसके अलावा Oppo का यह नया स्मार्टफोन अपने स्मार्टफोन R11S की तरह दिखाई देता है. Oppo का यह स्मार्टफोन 6 इंच ओएलईडी एफएचडी+ स्क्रीन के साथ आता है जिसमें 2160x1080 पिक्सल का रिजोलूशन दिया गया है.
एक दिसंबर से शुरु हो रही इस स्मार्टफोन की ब्रिकी के लिए इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 2,399 चीनी येन रखी गई है, यानी भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत तकरीबन 23,500 रुपये हो सकती है.
चीन की मशहूर कंपनी ओप्पो ने अपनी मोबाइल की सेना में एक और नए स्मार्टफोन को शामिल कर लिया है. जी हां, कंपनी ने ओप्पो A79 नाम के एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन इसे फुल स्क्रीन मोबाइल सेक्शन वाले स्मार्टफोन में शुमार करती है. क्या है खास इस स्मार्टफोन में आएइ जानते हैं.