कंधे से खिसका रिहाना का गाउन और हो गई Oos! मोमेंट का शिकार
ये इवेंट लंदन के सिनेवर्ल्ड, लीसेस्टर स्क्वायर मे बुधवार की रात को आयोजित हुआ था. बता दें, रिहाना आजकल अपने नए लॉन्जरी ब्रैंड के कारण भी खूब चर्चा में हैं. फोटोः एएफपी
ये घटना बीती रात को ओशियंस 8 के प्रीमियर पर रेड कार्पेट में शिरकत करने के दौरान हुई. फोटोः एएफपी
रिहाना इवेंट में एंट्री करने के बाद तस्वीरें खिंचवा रही थीं तभी उनका ऑफ शोल्डर की तरह का गाउन थोड़ा नीचे खिसक गया जिससे रिहाना ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई. फोटोः एएफपी
रिहाना ने गोल्डन नी लैंथ की ड्रेस पहनी थी जो कि एक तरफ से ऑफ शोल्डर थी. फोटोः एएफपी
दरअसल, हाल ही में लंदन में आयोजित लंदन प्रीमियर में शिरकत करने के दौरान रिहना वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं. फोटोः एएफपी
सिंगर रिहाना अक्सर रेड कार्पेट और बड़े इवेंट्स में अपने लुक और हेयर स्टाइल के कारण चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर रिहाना सुखिर्यों में हैं. फोटोः एएफपी
हालांकि वक्त रहते रिहाना ने खुद को संभाल लिया और कैमरे की नजरों में खुद को संभालती रिहाना कैद हो गईं. फोटोः एएफपी