हसीनाओं के बाद अब प्रियंक शर्मा भी उतरे मैदान में, इस चैलेंज पर चलती गाड़ी से उतरकर किया डांस
हाल ही में ये खबर आईं थी कि प्रियंक मॉडल-एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल को डेट कर रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात रियलिटी शो स्पिल्टविला-10 में हुई. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
प्रियंक शर्मा का सेंसेशनल अंदाज बीते दिनों बिग बॉस के 11वें सीजन में देखने को मिला था. इस शो में उन्होंने सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
सोशल मीडिया पर चैलेंज ट्रेंड थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक चैलेंज जोड़ पकड़ता जा रहा है. इस कड़ी में #inmyfeelings नाम का एक और चैलेंज काफी जोर-शोर से ट्रेंड कर रहा है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इस कड़ी में अगला नाम टीवी स्टार प्रियंक शर्मा का भी जुड़ गया है. दरअसल प्रियंक ने अपनी गाड़ी से उतरकर डांस किया. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बता दें कि मॉडल प्रियंक शर्मा रियलिटी टीवी शो के मेल सेंसेशन माने जाते हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
लेकिन खास बात ये है कि प्रियंक शर्मा ने ये डांस champagnepapi के Drake Type Beat की धुन पर नहीं बल्कि एक पंजाबी सॉग की धुन पर जमकर नाचे. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा और अवनीत कौर पहले ही इस चैलेंज को अपनाते हुए चलती गाड़ी से उतरकर champagnepapi के Drake Type Beat की धुन पर डांस कर चुकी हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इस चैलेंज के तहत स्टार्स चलती गाड़ी से उतरकर गानें की धुन पर डांस कर रहे हैं. चैलेंज को अपनाते हुए कई टीवी स्टार ऐसा कर चुके हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)