Republic Day 2018: BSF की 'सीमा भवानी' दल के बाइक स्टंट ने जीता हर किसी का दिल
पूरे आन बान शान से देश आज अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दौरान राजपथ पर निकली झांकियों में जिस एक झांकी ने सबका दिल जीत लिया इस स्लाइड में आप उसी स्लाइड की तस्वीरें देखेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
पीएम ने लिखा, ''सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. Greetings on #RepublicDay. Jai Hind!''
हवाई क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए विमान-रोधी बंदूकों सहित हवाई सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए.
बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरों की मदद से परेड मार्ग पर आवाजाही कर लोगों पर नजर रखी जा रही है.
ऊंची इमारतों पर शूटरों को तैनात किया गया था.
दिल्ली में आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम, राजपथ से लाल किला तक आठ किलोमीटर लंबे परेड मार्ग पर नजर रखने के लिए मोबाइल हिट टीम, विमान-रोधी प्रणालियों और शार्पशूटर्स को तैयार रखा गए थे.
लद्दाख क्षेत्र में बीएसएफ की सब इंस्पेक्टर स्टैन्जीन नॉरयांग (28) की अगुआई में महिला बाइकर्स ने पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक दिलेरी का प्रदर्शन किया.
पहली बार स्टंट करती दिखीं बीएसएफ की 106 महिला बाइकर्स. गणतंत्र दिवस परेड में 350 सीसी की 26 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों पर सवार होकर एरोबेटिक्स व अन्य कलाबाजी में अपना कौशल दिखाया.
इस साल बीएसएफ की बारी है, जिसमें महिलाओं के दल ने पिरामिड, फिश राइडिंग, शक्तिमान, बुल फाइटिंग, सीमा प्रहरी और अन्य हैरतअंगेज करतब दिखाया.
बता दें कि यह परंपरा रही है कि बीएसएफ और सेना के बाइक सवार जांबाज हर साल बारी-बारी से गणतंत्र दिवस परेड का समापन करते हैं.
खास ये रहा कि इस साल पहली बार बीएसएफ की 'सीमा भवानी' दल ने बाइक पर स्टंट दिखाया.
राजपथ पर 23 झांकियां निकाली गईं जिसमें देश की संस्कृति की झलक देखने को मिली.
इसके बाद वीर जवानों को सम्मानित किया गया. राजपथ पर परेड के दौरान सेना ने देश की ताकत दिखाई.
राजधानी में राजपथ पर 10 आसियान देशों के राष्ट्रध्यक्षों की ऐतिहासिक मौजूदगी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण किया.