90 साल की उम्र में फ्लेवर्ड दही समझकर ये आदमी खा गया पेंट, जानें फिर क्या हुआ
एलेक्स ने अपने दादाजी की तस्वीर के साथ पेंट के खाली डब्बे की तस्वीर भी पोस्ट की. फोटोः गेटी इमेज
एलेक्स के दादाजी ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा कि मैंने योगर्ट के बजाय गलती से पेंट खा लिया. लेकिन पेंट का टेस्ट ज्यादा अच्छा है और मुझे इस बात पर कोई रिग्रेट नहीं है कि मैंने ऐसा किया. फोटोः गेटी इमेज
एलेक्स का कहना है कि दादाजी हमेशा लोगों का मनोंरजन करते रहते हैं. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और क्याउ नहीं. फोटोः गेटी इमेज
बॉबी ने मिंट ग्रीन पेंट खाया जो कि योगर्ट में उनका फेवरेट फूड है. एलेक्स ने बताया कि मेरी मां हर सप्ताह 7 डब्बे वनिला डेनन योगर्ट दादाजी के लिए लाती हैं. फोटोः गेटी इमेज
न्यूयॉर्क की रहने वाली एलेक्स स्टिन ने ट्विटर पर अपने दादाजी बॉबी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज सुबह ग्रांड पा पेंट को दही समझ कर खा गए. फोटोः ट्विटर
हालांकि बॉबी की आंखों के आगे हल्का-हल्का धुंधलाहट सी दिखनी शुरू हुई है लेकिन पेट संबंधी कोई समस्या नहीं हुई. फोटोः ट्विटर
आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जान आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, एक 90 साल के बुजुर्ग ने फ्लेवर्ड दही समझकर पेंट खा लिया. जानें फिर क्या हुआ. फोटोः ट्विटर
एलेक्स ने बताया कि हैरानी की बात ये है कि दादाजी को अभी तक इसके कोई साइड इफेक्ट्स देखने को नहीं मिले. फोटोः ट्विटर