OMG, एक कैदी के कान में मिली जिंदा मकड़ी, जानें फिर क्या हुआ
डॉक्टर्स ने बताया कि अब तक उन्होंने कई मामले देखें हैं जब कीड़े, मच्छर या क्रोक्रोच इंसान के कान में मिले. लेकिन ये पहली बार है जब जिंदा मकड़ी मिली है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हालांकि ईएनटी स्पेशलिस्ट ने मकड़ी को सफलतापूर्वक कान से बाहर निकाल दिया. लेकिन ये कैदी इस सदमे से बाहर आने की कोशिश कर रहा है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
जब कैदी के कान की एंडोस्कोपी की गई तो जिंदा मकड़ी कान के अंदर पाई गई. डॉक्टर इस बात से काफी हैरान है क्योंकि मकड़ी कान के अंदर दो इंच तक गहराई में थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
शुरूआत में इस कैदी ने दर्द को नजरअंदाज किया. लेकिन जब आवाजें बढ़ने लगी तो कैदी ने डॉक्टर के पास जाने की गुजारिश की. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये कैदी चीन का रहने वाला है. कैदी को कान में ऐसा महसूस लग रहा था कि कोई उसके कान में ड्रम बजा रहा है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आमतौर पर लोग घर में या कहीं भी आसपास मकड़ी को देखकर घबरा जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है किसी के कान में जिंदा मकड़ी मिले. जी हां, एक ऐसा ही गजब मामला सामने आया है. एक कैदी के कान में जिंदा मकड़ी मिली. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अक्सर कुछ हैरान कर देने वाली खबरें सामने आती हैं. आज हम आपको एक ऐसी हैरान कर देने वाली खबर के बारे में बता रहे हैं जो आपको अंदर तक हिला कर रख देगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हैरानी की बात ये थी कि इस कैदी के कान में मकड़ी धीरे-धीरे रेंग रही थी. कैदी को कान में कुछ अजीब से सेंसेशन हुई. फोटोः गूगल फ्री इमेज