IN PICS: तमिलनाडु के एन्नोर पोर्ट के पास दो जहाज टकराए, समंदर की तल पर फैला तेल
ABP News Bureau | 03 Feb 2017 11:23 AM (IST)
1
(तस्वीर- एबीपी न्यूज़)
2
(तस्वीर- एबीपी न्यूज़)
3
(तस्वीर- एबीपी न्यूज़)
4
(तस्वीर- एबीपी न्यूज़)
5
28 जनवरी को तमिलनाडु के एन्नोर पोर्ट के पास समंदर में दो माल ढ़ोने वाले जहाज आपस में टकरा गए थे. इस दुर्घटना के कारण जहाज से तेल का रिसाव हुआ और समंदर के तल पर फैल गया. समंदर में फैले इस तेल को हटाने काम जारी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दुर्घटना में लगभग 20 टन तेल समंदर में बह गए. समंदर की सतह पर फैले इस तेल को हटाने में कोस्ट गार्ड और ऑफिशियल कर्मियों के अलावा मछुआरे और लोकल लोग भी मदद कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ जगहों पर कछुए और मछली मरे पाए जाने की भी खबर है. (तस्वीर- एबीपी न्यूज़)