OMG! पिछले 12 सालों में 5000 बच्चों को आपस में बदल चुकी है ये नर्स, जानें क्या है मामला
मेवासा ने बताया कि बच्चों की अदला-बदली करने में उसे बहुत मजा आता था.
ये खबर वायरल खबर के दावे पर है, एबीपी न्यूंज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी खबर या सलाह पर अमल करने से पहले एक्ससपर्ट की राय जरूर लें.
मेवासा ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि उसने पाप किया है. इतना ही नहीं, मेवासा के कारण कई वफादार जोड़ों का तलाक भी हुआ.
हालांकि इस हॉस्पिटल ने स्टेटमेंट जारी की है कि उनके यहां इस नाम की कोई भी नर्स कभी काम नहीं करती थी उन्होंने कहा कि महिला सिर्फ कहानियां बना रही है.
दरअसल, जब बच्चे और जोड़ो का डीएनए टेस्ट होता तो डीएनए ना मिलने के कारण कपल्स का आपस में बेवफाई समझ तलाक भी हुआ.
मेवासा के इस खुलासे से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. मेवासा ने अपने इस अपराध को इसीलिए स्वीकार किया क्योंकि मरने के बाद वो नरक में नहीं जाना चाहती थी.
एक नर्स ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि पिछले 12 साल से उसकी मैटरनिटी वार्ड में ड्यूटी लगी हुई थी. इस दौरान उसने लगभग 5000 बच्चों की अदला बदली की.
मेवासा ने जाम्बिया के यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में अपने कॉन्ट्रैक्ट के दौरान ऐसा किया था. ये अदला बदली 1983 से 1995 तक के बीच जन्में बच्चों में हुई.
अक्सर आपने सुना होगा कि बहन-भाई आपसी तकरार में एक-दूसरे को बोल देते हैं कि तुम्हें तो हॉस्पिटल में बदल दिया गया था या तुम मेरे भाई-बहन नहीं हो. लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा असल मामला सामने आया है. जानिए, क्या है माजरा. सभी फोटोः गेटी इमेज
रिपोर्टों के मुताबिक, एलिजाबेथ ब्वायवा मेवासा नाम की नर्स को टर्मिनल कैंसर है और उसने खुद ये चौंकाने वाला बयान दिया है.