Photos: ब्रिटिश पॉप सिंगर लिली एलन को अब क्यों हो रहा है पछतावा?
बता दें कि पॉप सिंगर लिली एलन एक ब्रिटिशर हैं. खास बात ये है कि वो सॉन्ग राइटर और टेलीविजन प्रेजेंटर के तौर पर भी फेमस हैं. फोटो - इंस्टाग्राम
सिंगर ने खुद को कुछ करियर सलाह भी दी, जिसमें प्रतिस्पर्धा करने के बजाय भरोसेमंद प्रवृत्तियों और दूसरी महिलाओं के साथ अधिक सहयोग करना शामिल था. फोटो - इंस्टाग्राम
एलन ने बताया कि उन्होंने खुद को बाल कलर ना करने की सलाह दी थी. लेकिन बाद में उन्होंने बाल कलर करवा लिए. फोटो - इंस्टाग्राम
उन्होंने कहा, कपड़ों पर पैसा खर्च करना बंद करो, क्योंकि मैंने कपड़ों पर काफी पैसा खर्च किया और अब मेरे पास इतना पैसा नहीं है और मुझे उनमें से कोई कपड़ा फिट नहीं आता. फोटो - इंस्टाग्राम
दरअसल, पॉप सिंगर लिली एलन अपने बालों में ब्लीच करने और कपड़ों पर खर्चा करने के लिए पछता रही हैं, क्योंकि अब वे उन कपड़ों का इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं. फोटो - इंस्टाग्राम
ब्रिटिश पॉप सिंगर लिली को अपने किए हुए एक काम पर अब पछतावा हो रहा है. उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि लंबे समय से वो ऐसा काम करती रहीं जिसे नहीं करना चाहिए था. फोटो - इंस्टाग्राम