ऐसा कोई दिन नहीं बीता जब मैंने एक और बच्चे की कामना न की हो: अलेशा डिक्सन
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 02 Apr 2018 06:28 PM (IST)
1
अलेशा की बेटी का नाम अजूरा है.
2
अलेशा डिक्सन ने यू मैग्जीन से कहा, ऐसा कोई दिन नहीं बीता जब मैंने एक और बच्चे की कामना न की हो. मेरी उम्र को देखते हुए मैं यह नहीं जानती कि ऐसा हो पाएगा या नहीं लेकिन मैं बड़े परिवार का विचार पसंद करती हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं खुशकिस्मत रहूंगी.
3
ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट की जज और अदाकारा अलेशा ने कहा, हो सकता है कि वह अपनी चार साल की बेटी को कोई और भाई-बहन न दे पाएं.
4
अजूरा के जन्म के बाद अलेशा ने पहले कहा था कि वह परिवार और बढ़ाने की इच्छुक नहीं हैं.
5
अलेशा डिक्सन ने कहा कि वह एक और बच्चा चाहती है लेकिन वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वक्त उनके साथ नहीं है.