निसान ने भी उतारी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार जिससे प्रदूषण पर लगेगा नियंत्रण
एबीपी न्यूज़ | 27 Aug 2018 08:49 PM (IST)
1
चीनी सरकार चाहती है कि 2020 तक इलेक्ट्रिक और गैसोलीन कारों की बिक्री बढ़कर 20 लाख हो जाए जो कि 2017 में सात लाख 70 हजार रही थी.
2
चीनी सरकार ने इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर एक बयान जारी करके कहा है कि कार इंडस्ट्री में इस तरीका का बदलाव सराहनीय है और इससे शहर में रह रहें लोगों को धुएं से निजात भी मिलेगी. तस्वीर: एपी
3
खबरों की मानें तो इसी साल जनरल मोटर्से और वोक्सवैगन भी इलेक्ट्रिक सेडान लाने जा रही है. वहीं निसान ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमत 18 लाख रुपये रखी है. तस्वीर: एपी
4
चीन की कंपनी निसान ने बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार उतारी है. यह कार दुनिया भर के खरीददारों को देखते हुए बनाई गई है. इसकी डिजाइनिंग भी बहुत अलग तरह से की गई है. तस्वीर: एपी