NIRF रैंकिंग: ये हैं देश की टॉप- 5 यूनिवर्सिटीज़
एबीपी न्यूज़ | 03 Apr 2018 07:51 PM (IST)
1
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद को इस लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल हुआ है.
2
वहीं चेन्नई स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी को चौथा स्थान मिला है.
3
यूपी स्थित BHU ने इस लिस़्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है.
4
देश की राजधानी दिल्ली स्थित JNU को भले ही पहला स्थान ना मिला हो लेकिन इस यूनिवर्सिटी ने दूसरा स्थान ज़रूर हासिल किया है.
5
देशभर के तमाम कॉलेजों की ताज़ा NIRF रैंकिंग आ गई है और साल 2018 में देश की पहले नंबर की यूनिवर्सिटी का खिताब JNU नहीं बल्कि IISC बेंगलुरु को मिला है. आगे देखें कौन सी यूनिवर्सिटीज़ रहीं टॉप- 5 का हिस्सा.