इस डॉक्टर को दो बार हुआ ब्रेस्ट कैंसर, बता रही हैं इससे जुड़ी ये अहम बातें
खुद को स्वीकारें- यदि कीमोथेरेपी के कारण आपके बाल झड़ जाते हैं या आपके लुक में फर्क आता है तो चिंता ना करें. ये सिर्फ कुछ समय के लिए हैं. कीमोथेरेपी अधिकत्तम पांच महीने की होती है. आप कुछ समय बात वापिस नॉर्मल हो सकती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सतर्क रहें कैंसर दोबारा आ सकता है- बहुत से लोगों को ये नहीं पता होता कि कैंसर दोबारा भी आ सकता है. यहां तक की 20 साल बाद भी कैंसर दोबारा आ सकता है. आप सावधान रहें और समय-समय पर अपनी जांच करवाते रहें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
नहीं खत्म हुई सेक्स लाइफ- कई महिलाएं सोचती हैं कि ब्रेस्ट कैंसर हो गया है तो उनकी सेक्स लाइफ भी खत्म हो गई. महिलाएं सोचती हैं अब उनके पति उन्हें तलाक दे देंगे. लेकिन आप मन में ऐसा कोई भी नेगेटिव ख्याल ना लाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होना आज के समय में आम बात है. ऐसे में सर्जन एले कैनन बता रही हैं ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी कुछ अहम बातें. डॉ. ऐले भी दो बार ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
जीना ना छोड़ें- बहुत सी महिलाएं कैंसर के चलते जिंदगी जीना छोड़ देती हैं लेकिन आप ऐसा ना करें. पहले की तरह ही अपनी लाइफ को एन्जॉय करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
गूगल करें- अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए या फिर कुछ समझ नहीं आ रहा तो अपने डॉक्टर से पूछें और गूगल पर उसे सर्च भी कर सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सकारात्मक रहें- बहुत सी महिलाओं को लगता है कि ब्रेस्ट कैंसर से उनकी मौत हो जाएगी. लेकिन ये सच नहीं हैं 60 फीसदी महिलाएं सरवाइव कर जाती हैं. आप सकारात्म्क सोच रखेंगी तो आपको इससे उबरने में मदद मिलेगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अपनी परेशानी शेयर करें- डॉ. बताती हैं कि यदि कम उम्र में ब्रेस्ट कैंसर होता है और कीमोथेरेपी होती है तो महिलाओं को समय से पहले मीनोपोज हो सकता है और इंफर्टिलिटी की समस्या आ सकती है. डॉ कहती हैं अगर आप ब्रेस्ट कैंसर को लेकर चिंतित हैं तो अपनी चिंता को खुलकर बयां करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
शायद कीमोथेरेपी की जरूरत ना हो- कई महिलाओं को कीमोथेरेपी की जरूरत नहीं होती. ऐसी स्थिति में उन्हें दवा दे दी जाती है. आप ब्रेस्ट कैंसर को लेकर हमेशा नेगेटिव ना हो. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.