निमरत ने अपनी हॉटनेस के लिए दिया इस ख़ान डॉटर को क्रेडिट!
ABP News Bureau | 29 May 2017 09:36 AM (IST)
1
2
3
4
देखें चंद और तस्वीरें-
5
इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की वन पीस पहन रखी थी.
6
ये तस्वीरें तब की हैं जब सारा, करन जौहर के बर्थडे बैश में पहुंची थीं.
7
आगे की तस्वीरों में आप सैफ की बेहद खूबसूरत बेटी सारा अली ख़ान को देख सकते हैं.
8
इनके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि वे दिन-रात क्लासी बने रहने की जुगत में हैं. इस तस्वीर के आइडिया का क्रेडिट उन्होंने अपनी फेवरेट ख़ान, सारा अली ख़ान को दिया है.
9
वहीं उनके साथ नज़र आ रही हैं दिग्गज अदाकारा सैफ अली ख़ान की बेटी सारा अली ख़ान. ये तस्वीरें निमरत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
10
तस्वीरों में आप लंच बॉक्स और एयरलिफ्ट जैसी अच्छी फिल्मों की अभिनेत्री निमरत कौर को देख सकते हैं.