वेब सीरिज को लेकर डॉक्टर्स ने जताई चिंता, सामने आया ऐसा खतरनाक मामला
डॉक्टर ये भी कहते हैं कि इस पुरुष का केस काफी एक्सट्रीम स्टेज पर था लेकिन अब तक लोग ऑनलाइन गेमिंग के एडिक्ट थे. हालांकि डॉक्टर्स इन वेब सीरिज के बढ़ते चलन के कारण काफी चिंतित भी हैं. डॉक्टर ये भी कहते हैं कि इससे बच्चों की परफॉर्मेंस पर नेगेटिव असर पड़ रहा है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
डॉक्टर मनोज का कहना है कि वेब सीरिज के आने से पहले लोग अपने एपीसोड की अगली कड़ी का एक-एक सप्ताह तक इंतजार करते थे लेकिन अब ये वेब सीरिज लोगों को एडिक्ट कर रही हैं. लोग कई-कई घंटों तक बैठकर ये वेब सीरिज देखते हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
अब डॉक्टर इस एडिक्शन से दूर करने के लिए इसकी थेरेपी कर रहे हैं. इसको रिलैक्सेशन एक्सरसाइज भी करवा रहे हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
जब वो सुबह उठता था तो उसका सबसे पहला काम टीवी ऑन करना होता था. लेकिन इस पुरुष की टीवी देखने में उस समय रूचि खत्म होने लगी जब इसे महसूस हुआ कि इसका खुद पर से सेल्फ कंट्रोल हट रहा है और ये चाहकर भी कोई और काम नहीं कर पा रहा. इससे इस पुरुष की आंखें कमजोर हो गईं. इसको थकान होने लगी और इसकी नींद भी डिस्टर्ब होने लगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस पुरुष के परिवार का इस पर कुछ काम करने का दवाब पड़ा या फिर इसके दोस्त इससे आगे निकल गए तो भी इसने बिना चिंता किए खुद को नेटफ्लिक्स की सीरिज में डुबोए रखा. ऐसा करके वो अपनी समस्याओं को भूल जाता था और खुद को खुश करता था.फोटोः गूगल फ्री इमेज
न्यूरोसाइंस के क्लीनिक को हेड करने वाले प्रोफेसर मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि ये दिनभर में 7 घंटे से भी ज्यादा समय फिल्मे देखने और नेटफ्लिक्स की सीरिज देखने में बिता रहा था. इससे इसको बहुत अच्छा महसूस हो रहा था और ये अपनी करेंट सिचुएशन से ऐसा करके दूर भाग रहा था.फोटोः गूगल फ्री इमेज
बेंगलुरू में एक व्यक्ति नेटफ्लिक्स वेब सीरिज का इतना दीवाना हो गया कि इससे ना सिर्फ उसके काम पर बल्कि उसके रिलेशंस पर भी फर्क पड़ रहा है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हाल ही में बेंगलुरू के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस के क्लीनिक सर्विस फॉर हेल्दी यूज ऑफ टेक्नोलॉजी में पहला ऐसा मामला सामने आया है. इसमें एक 26 वर्षीय बेरोजगार पुरुष ने अपनी रिएलिटी से भागते हुए खुद को नेटफ्लिक्स सीरिज देखने के दौरान 6 महीने के लिए घर में कैद कर लिया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आजकल टीवी और मोबइल से ज्यादा वेब सीरिज का ट्रेंड चलन में हैं. लोग खाली वक्त में वेब सीरिज देखना पसंद करते हैं. लेकिन समस्या तब आती है जब आप इसके एडिक्ट हो जाते हैं. जी हां, हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है.फोटोः गूगल फ्री इमेज