'निल बटे सन्नाटा' गर्ल स्वरा ने धमाकेदार फ़ोटोशूट से किया नए साल का आगाज़
ABP News Bureau | 03 Jan 2017 02:35 PM (IST)
1
वैसे तो पॉपुलर सिनेमा के लिहाज़ से स्वरा भास्कर को तनु वेड्स मनु और रांझणा जैसी फिल्मों में उनके सपोर्टिंग कैरेक्टर्स के लिए जाना जाता है.
2
लेकिन पिछले साल आई उनकी फिल्म निल बटे सन्नाटा को अगर साल 2016 के सबसे अच्छी फिल्मों में से एक कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.
3
फैंस तो यही उम्मीद करेंगे कि जैसे धमाकेदार फ़ोटोशूट के साथ उन्होंने अपना नया साल शुरू किया है, उतना ही धमाकेदार उनके इस साल का फिल्मी सफर भी रहे.
4
इसी की नज़ीर है नील बटे सन्नाटा जैसी फिल्में. वैसे स्वारा ने नए साल में ये ताज़ा फ़ोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की हैं.
5
स्वार की मां का नाम इरा भास्कर है और वे फिल्म इतिहासकार हैं. संभव है कि उनकी मां के लेखन ने स्वरा को अच्छी स्क्रिप्ट वाली फिल्मों के लिए प्रेरित किया हो.