डब्बू के कैलेंडर लॉन्च में चला निधि के स्वैग का जादू
इतना सबकुछ होने के बाद भी निधी को मुंबई जैसे शहर में हाल ही में संकीर्ण मानसिकता का शिकार होना पड़ा था. इसकी वजह से उन्हें अपना घर तक खाली करना पड़ा था.
आपको बता दें कि उनके कैलेंडर लॉन्च के दौरान कई दिग्गज सेलिब्रिटीज़ पहुंचे.
ये भी बताते चलें कि बेंगलुरु की निधि मॉडल, अदाकारा होने के साथ-साथ ट्रेन्ड बैले डांसर भी हैं.
बताते चलें कि फिल्म मुन्ना माइकल, निधि की डेब्यू फिल्म है.
टाइगर के साथ फिल्म मुन्ना माइकल में नज़र आईं निधी इस दौरान काफी अच्छी लग रही थीं.
वहां मौजूद कैमरे तो जैसे उन्हें देखने के बाद उनपर टूट पड़े.
लेकिन इस दौरान निधि का अलग ही स्वैग था और लोग उन्हें देखते रह गए.
आपको बता दें कि डब्बू हिंदी सिनेमा सेलिब्रिटी इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज फ़ोटोग्राफर हैं.
उनकी ये तस्वीरें डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च से आई हैं.
तस्वीरों में आप हिंदी फिल्मों की अदाकारा निधि अग्रवाल को देख सकते हैं.