IN Pics: निक और प्रियंका की सगाई को लेकर पूर्व प्रेमिका ने कही ये बात
इन दिनों कल्पो फुटबॉल खिलाड़ी डैनी अमेंडोला को डेट कर रहीं हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
कल्पो ने निक की सगाई को लेकर कहा, मुझे लगता है कि किसी भी समय, कोई भी अपने प्यार को पा सकता है. तस्वीर: इंस्टाग्राम
बता दें कि ओलिवियो कल्पो और निक के बीच साल 2015 में रिश्ता खत्म हो गया था. तस्वीर: इंस्टाग्राम
ओलीवियो ने आगे कहा, इसलिए मैं उनके लिए खुश हूं. कामना करती हूं कि हर किसी को प्यार और खुशी मिले. तस्वीर: इंस्टाग्राम
अमेरिकन सिंगर निक जोनस की पूर्व प्रेमिका ओलीवियो कल्पो ने कहा है कि वह एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से अपने पूर्व प्रेमी की सगाई को लेकर खुश हैं. वेबसाइट 'पीपुल डॉट काम' के मुताबिक, साल 2012 में मिस यूनीवर्स रह चुकीं निक जोनस की पूर्व प्रेमिका ने निक को बधाई और शुभकामना दी है.
इस साल जुलाई में निक और प्रियंका ने सगाई की थी. तस्वीर: इंस्टाग्राम