प्रियंका चोपड़ा से पहले इन हीरोइनों को डेट कर चुके हैं निक जोनास
ब्रिटीश सिंगर और एक्ट्रेस रीता ओरा ने कभी इस बात को नहीं स्वीकारा कि उन्होंने निक को डेट किया लेकिन उनका क्रश निक थे. निक ने 2013 में रीता के लिए एक सॉन्ग भी गाया था. फोटोः इंस्टाग्राम
अब देखना ये है कि प्रियंका और निक का रिश्ता क्या मोड़ लेकर आता है. क्या सचमुच प्रियंका और निक शादी करेंगे या फिर निक बाकी हसीनाओं की तरह किसी ओर को डेट करने लगेंगे. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका से पहले निक ओलिविया कल्पो को डेट कर रहे थे. ओलिविया कल्पो अमेरिकन मॉडल, ब्यूटी क्वीन और मिस यूनिवर्स 2012 रह चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ब्रिटीश अमेरिकन एक्ट्रेस लिलि कोलिन से निक पहली बार 2009 में मिले थे. उन्होंने द सन को इंटरव्यू देते हुए ये भी कहा था कि मैंने 2016 में कई ब्यूटीज को डेट किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
2016 में वैलेंटाइंस के दिन जब निक और अमेरिकन एक्ट्रेस केट हडसन लॉस एंजलिस में साथ में डिनर करते स्पॉट हुए तो ऐसा कहा गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद दोनों 2016 में मेट गाला में दिखाई दिए. केट ने निक को टैग करते हुए वैरी नाइस गाय भी लिखा था. फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में खबरें आई थीं कि निक जोनास की दोस्त और को-सिंगर डेमी लोवैटो ने प्रियंका चोपड़ा से डेट करने के कारण उन्हें सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है. इसका कारण बताया जा रहा था कि डेमी चाहती थी कि ओलिविया कल्पो (निक की पूर्व गर्लफ्रेंड) से ब्रेकअप के बाद निक डेमी को डेट करें. लेकिन प्रियंका के बीच में आने पर डेमी उनसे खफा हो गई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ऑस्ट्रेलियन सिंगर डेल्टा गुडरम का रिलेशनशिप सिर्फ 10 महीने चला क्योंकि निक उस समय 18 साल के थे और डेल्टा 26 साल की. उम्र के फासले के कारण इनका रिश्ता टूट गया. फोटोः इंस्टाग्राम
आजकल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की डेटिंग के चर्चे हर और हैं. अब ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में प्रियंका चोपड़ा रिश्ते में बंधने का ऐलान कर सकती हैं. ये कितना सही है ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं सिंगर निक जोनास अब तक प्रियंका चोपड़ा से पहले किन-किन हीरोइनों के साथ डेट कर चुके हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
माइली साइरस से ब्रेकअप के बाद निक ने जस्टिन बीबर की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज को भी डेट किया था. 2008 में बहुत कम समय के लिए ये दोनों साथ रहे. बीबीसी रेडियो वन पर निक ने सेलेना के साथ डेट की बात को स्वीकारा भी था. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको जानकर हैरानी होगी अक्सर अपने कारनामों और फोटोशूट के कारण कंट्रोवर्सी में रहने वाली एक्ट्रेस और सिंगर माइली साइरस को भी निक डेट कर चुके हैं. डिज्नी चैनल पर इन दोनों का पेयर खूब चर्चा में रहता था. दोनों ने बतौर किड स्टार अपनी जर्नी शुरू की थी. फोटोः इंस्टाग्राम