UP Oldest CM: अब तक 21 मुख्यमंत्री देख चुका है यूपी, ये हैं सबसे अधिक उम्र में सीएम बनने वाले 5 नेता
राम प्रकाश गुप्ता उत्तर प्रदेश के चर्चित मुख्यमंत्री थे. गुप्ता साल 1999 में राज्य के सीएम बने थे. राम प्रकाश गुप्ता सबसे अधिक उम्र में यूपी के सीएम बने थे. मुख्यमंत्री की शपथ लेते समय वह 77 साल के थे.
बाबू बनारसी दास यूपी के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं. दिवंगत बाबू बनारसी दास के बच्चे भी राजनीति में हैं. बनारसी दास 67 साल की उम्र में 1979 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.
त्रिभुवन नारायण सिंह भी यूपी के सीएम रहे थे. अब वह हमारे बीच नहीं हैं. त्रिभुवन नारायण सिंह 1970 में राज्य के सीएम बने थे तब उनकी उम्र 66 साल थी.
कमलापति त्रिपाठी कई भाषाओं के जानकार थे. वह केंद्रीय मंत्री रहे साथ ही यूपी के सीएम भी बने थे. 1971 में जब कमलापति त्रिपाठी यूपी के सीएम बने थे तब उनकी उम्र 66 साल थी.
बड़े किसान नेता रहे चौधरी चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री थे. पीएम बनने से पहले वह दो बार यूपी के सीएम भी रहे। वह पहली बार 3 अप्रैल 1967 को यूपी के मुख्यमंत्री बने थे. सीएम बनते समय वह 65 साल के थे.