योगी आदित्यनाथ से ममता बनर्जी तक, जब इन नेताओं के चरणों में दिखे पुलिस अधिकारी
विधायिका और कार्यपालिका भारतीय लोकतंत्र के दो मजबूत स्तंभ हैं. दोनों की अलग-अलग जिम्मेदारियां होती हैं. हालांकि कई मौकों पर पुलिस के आला अधिकारी राजनेताओं के चरणों में नजर आए. देखें तस्वीरें:
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं. साल 2019 में सीनियर आईपीएस अधिकारी राजीव मिश्रा ममता बनर्जी के पैर छूते नजर आए थे.
अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक यूपी के मुख्यमंत्री रहे थे. तब साल 2014 में किसी कार्यक्रम में आईपीएस अफसर आशुतोष कुमार पांडेय उनके चरणों के पास घुटने टेक कर बैठे नजर आए थे.
रामगोपाल यादव अखिलेश यादव के चाचा और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं. तस्वीर में एक पुलिस अधिकारी उनके पैर छूते दिख रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह तस्वीर साल 2018 में काफी चर्चा में रही थी. दरअसल तस्वीर में डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह उनके सामने यूं नतमस्तक मुद्रा में नजर आए थे.
कुछ पुलिस अफसर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव के भी पैर छूते कैमरे में कैद हो चुके हैं.